Sunday, 29 November 2020

समाज में कहीं नफरत न होती

समाज में कहीं नफरत न होती 
अगर ये मंदिर न होते, मस्जिद न होती 
देश में कहीं लड़ाई न होती
अगर मूंछ न होती, दाढ़ी न होती 
न तिलक होता, न टोपी होती 
मजहब के नाम पर दुकान न होती

किसी से कोई भेदभाव न होता
अगर हिन्दू का नाम रहीम होता 
मुस्लिम का नाम राम होता 
धर्म के नाम पर दंगे न होते 
अगर लोग नैतिक रूप से नंगे न होते 
भगवान-अल्लाह के नाम पर पंगे न होते 

मोब लिंचिंग के नाम पर पिटाई न होती
किसी मासूम की जान न जाती 
किसी के लिए सुअर घृणा का प्रतीक न होता
किसी के लिए गाय माता न होती 

एक दूसरे को मारने के लिए डंडे न होते 
अगर ये मौलवी न होते, पंडे न होते 
चारों तरफ मोहब्बत की नदियां बहती 
हर जगह प्रेम की इबादत होती 

- गनपत लाल

No comments:

Post a Comment