हमको चाहिए आजादी
देश के दलालों से
मजदूर-किसान के
खून चूसने वालों से
अशांति और दंगा से
जाति-धर्म के पंगा से
भ्रष्ट सरकार से
महंगाई की मार से
भक्षक हवलदारों से
देश के गद्दारों से
हमको चाहिए आजादी
गरीबों की भूख से
अशिक्षा के दुःख से
युवाओं की बेरोजगारी से
नफरत की बमबारी से
हमको चाहिए आजादी।
No comments:
Post a Comment