कोई कुछ भी कर ले
हम पटाखे जरूर फोड़ेंगे
कौन होता है हमें रोकने वाला
कौन होता है हमें टोकने वाला
हमको क्या करना है कोई मरे चाहे जिए
हम पटाखे जरूर फोड़ेंगे
हमको महंगाई से क्या लेना-देना
हमारे पास जितने पैसे है
सब पैसे से खरीदकर फोड़ेंगे
कौन रोकेगा, हम अपने पैसे जलाए या फेंके
भले हमारे पास खाने के लिए पैसे न हो
हम कंगाल होते तक पटाखे फोड़ेंगे
हम पटाखे जरूर फोड़ेंगे
हमको क्या करना है पर्यावरण से
हमको क्या करना है वायु प्रदूषण से
हमको क्या करना है जनता से
हम घरभर के मिलकर पटाखे फोड़ेंगे
चाहे हमारे बच्चे की आंख जल जाए
चाहे हमारे बच्चे के कान जल जाए
चाहे किसी के घर में आग लग जाए
चाहे कोई तड़प-तड़प कर मर जाए
हम पटाखे जरूर फोड़ेंगे
कोई हमें मना किया तो उनका सिर फोड़ेंगे
लेकिन एक नहीं पटाखे हजार फोड़ेंगे
हम पटाखे जरूर फोड़ेंगे
कौन है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट
जो प्रदूषण होने की बात कहकर
पटाखे पर रोक लगाती है
हम किसी कानून को नहीं मानेंगे
हम किसी नैतिकता को नहीं जानेंगे
हमको क्या करना है किसी के कान फटे
हमको क्या करना है किसी को सांस लेने में तकलीफ हो
हमको क्या करना है किसी के दम घुटे
हमको क्या करना है किसी के फेफड़े खराब हो
हमको किसी की तकलीफ में
बिलकुल तकलीफ नहीं होती
हम पटाखे जरूर फोड़ेंगे
हम सार्वजनिक जगहों पर निकलकर पटाखे फोड़ेंगे
चौक-चौराहों और सड़कों पर पटाखे फोड़ेंगे
कोई आने-जाने वाले गाड़ी सवार गिरे या मरे हमको क्या करना
हमको तो पटाखे की कानफोड़ू आवाज में खूब मजा आता है
हमको तो कोई गिरता और मरता है तो बहुत आनंद आता है
हम फोड़ेंगे पटाखे, मरते दम तक फोड़ेंगे
हम पटाखे जरूर फोड़ेंगे
- गनपत लाल
No comments:
Post a Comment