देश के भोले-भाले लोगों के मन में,
धर्म के नाम पर नफरत करना सिखाया
समाज में धर्म के जहर फैलाया
लोगों को धर्म के जहर का घूंट पिलाया
हिंदू-मुस्लिम के नाम से लड़ाया
पांच प्रतिशत मनुवादी हिंदू,
ओबीसी, एसटी, एससी को हिंदू बताया
वोटबैंक के लिए लोगों को हिंदू बताया
कौन कहता है ओबीसी हिंदू है?
कौन कहता है एसटी हिंदू है?
कौन कहता है एससी हिंदू है?
इतिहास गवाह है
हमें जबर्दस्ती हिंदू बताया गया है
हमें हिंदू धर्म देकर नीची जाति बताई गई
चार वर्ण में हमें शूद्र नीच बताया गया हैं
और हम पर हिंदू के नाम पर शोषण किया
आर्य (ब्राम्हण) ने हमें भाई बताकर ठगा हैं
आर्य कौन है?
आर्य भी विदेशी हैं, ईरानी हैं,
आर्य सबसे पहले भारत में
मूलनिवासी को खदेड़ कर बसा
जिसे अब ब्राम्हण कहते हैं
हमारे हाथ में मनुस्मृति देकर
हमें भगवान की पूजा करने को कहा
और हम पूजा-पाठ में मस्त थे
ये लोग हमारी जमीन छीन ली
क्या अब भी हम हिंदू हैं?
- टिकेश कुमार