Sunday, 2 January 2022

बच्चों का मन और उस पर प्रभाव

बच्चों का मन (mind) एक कोरा कागज के समान होता है, जिस पर परिवार और आस-पास के वातावरण का प्रभाव पड़ता है। बालमन को मुख्य रूप से परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को ऐसे माहौल दें कि बच्चे में धनात्मक (positive) प्रभाव पड़े न कि नकारात्मक (negetive)।

आज देखा जाए तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया अंधविश्वास, आक्रमकता, जातिवाद और सम्प्रदायिकता खूब फैला रहे हैं। जैसे-राशिफल, भूत-प्रेत, नाग-नागिन और कई काल्पनिक धारावाहिक परोसे जाते हैं, जिसके प्रभाव बच्चे की मानसिक स्थिति में सीधे नकारात्मक (negetive) पड़ते है और बच्चे का मनोबल कमजोर होता है।

- टिकेश कुमार, मनोवैज्ञानिक

No comments:

Post a Comment